सामान्य सूचना
1. ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया सारणी 2018-19: UG [स्नातक], PG [स्नातकोत्तर]
2. छात्रों के लिए सूचना : छात्र पोर्टल पर केवल एक बार पंजीयन तथा एक बार ही सत्यापन करवाए। अगर किसी छात्र द्वारा एक से अधिक वार पंजीयन/सत्यापन करवाया जाता है तो उसका एक ही पंजीयन मान्य होगा तथा शेष रद्द कर दिए जावेंगे इसकी पूरी जिम्मेदारी छात्र की ही होगी। आदेशानुसार - आयुक्त, उच्च शिक्षा
3. अपने ID और Secret Key को सुरक्षित रखें भविष्य मे इसके द्वारा आप और भी जानकारियाँ प्राप्त कर सकेंगे।
4. सभी जानकारियों को सही व स्पष्ट रूप से भरें।
5. मोबाइल नंबर अनिवार्य है, तथा वही मोबाइल नंबर दोबारा किसी दूसरे आवेदक के लिए उपयोग नहीं किया जा सकता है
6. यदि आपके पास स्वयं का मोबाइल नंबर नहीं है तो आपके किसी रिश्तेदार का मोबाइल नंबर का उपयोग किया जा सकता है, मोबाइल नंबर आपको याद रखना होगा.
7. आवेदन फॉर्म के साथ समग्र आई.डी. देने से आपको स्कॉलरशिप व अन्य योजनाओं का लाभ आसानी से मिल पायेगा।