शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर संशय बरकरार
उच्चतर माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 और माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 की परीक्षा तिथियों में एक महीने की वृद्धि की गई थी। लेकिन एक महीने बाद भी ये परीक्षाएं हो पाएंगी या नहीं, इसे लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, ये परीक्षा क्रमश: 29 दिसंबर 2018 को और 19 जनवरी 2019 से प्रारंभ होनी थीं। लेकिन ऐन वक्त पर तकनीकी कारणों का हवाला देकर परीक्षा स्थगित कर दी थी। दोनों ही परीक्षाओं में 5 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रदेशभर फॉर्म भरे हैं। दैनिक भास्कर ने इस संबंध में जब पीईबी के एग्जाम कंट्रोलर एकेएस भदौरिया से बात की तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि 20 जनवरी तक शासन की ओर से उक्त परीक्षाएं कराने को लेकर कोई आदेश नहीं आए हैं। फिलहाल परीक्षा स्थगित है और अब ये कब होगी, इसकी तिथियों को लेकर फिलहाल पीईबी कुछ नहीं कर रहा है। जब शासन से परीक्षा कराने को लेकर आदेश आएंगे, तभी परीक्षा की तिथियां घोषित कर उसे पीईबी की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार पीईबी को बंद कर उसके स्थान पर राज्य कर्मचारी चयन आयोग बनाने के लिए प्रयासरत है। फिलहाल शिक्षक भर्ती परीक्षा की डेट दोबारा से बढ़ाए जाने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।